ट्रांसफर के बदले अधिकारियों द्वारा रुपये लेने की बात तो सभी ने सुनी होगी लेकिन बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं। कटिहार जिले के एक मेडिकल ऑफिसर ने नर्स से फोन पर किस मांग लिया। इसका ऑडियो वायरल हो गया है। मामला बढ़ता देख मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।
समली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े इस मामले में एएनएम (नर्स) स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर पर पिछले कई दिनों से लगातार अपशब्द के साथ अनैतिक बर्ताव करने का आरोप लगाया। एएनएम का आरोप है कि फोन पर बातचीत के दौरान मेडिकल ऑफिसर मुझसे चुम्मा मांगने लगे।
वहीं दूसरी ओर इस मामले पर सफाई देते हुए मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि जिस दौरान एएनएम का फोन आया, वह अपने नातिन के साथ खेल रहे थे। फोन पर बातचीत के दौरान मैंने नातिन से कहा- चुम्मा दे दो बेटा। इसी बात को लेकर एएनएम मेरे ऊपर आरोप लगा रही है। उन्होंने बताया कि पूरा मामला एएनएम के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है, जिस कारण से एएनएम मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रही है। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।