पटना में अब एक ही पास पर करें CNG या इलेक्ट्रिक बस से यात्रा, देखिये किराया चार्ट

खबरें बिहार की

Patna: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नगर सेवा की इलेक्ट्रिक बसों में मंथली पास शुरू कर दिया गया है। इससे इलेक्ट्रिक बसों के दैनिक यात्रियों को काफी राहत होगी। पथ परिवहन निगम ने यूनिवर्सल पास की व्यवस्था की है। यानी एक ही पास सीएनजी व इलेक्ट्रिक बस दोनों में ही मान्य होगा। इस पास के लिए यात्रियों को नौ सौ रुपये का भुगतान करना होगा।

पास में महिलाओं को विशेष रियायत दी गई है। मंथली पास के लिए महिलाओं को 850 रुपये व छात्राओं को 700 रुपये देने होंगे। छात्रों से मंथली पास के लिए सात सौ पचास रुपए लिए जाएंगे। ट्रांसजेंडर को भी महिलाओं को दी जाने वाली रियायत दी जाएगी। इसी तरह दैनिक व हाली डे पास की भी व्यवस्था की गई है।

परिवहन निगम की ओर से इलेक्ट्रिक बसों के किराये में संशोधन किया गया है। अब यात्रियों को पहले से कम शुल्क चुकाना होगा। पहले कारगिल चौक से बिहटा का किराया 65 रुपये से घटा कर 60 रुपये ही देना पड़ेगा। कारगिल चौराहा से दानापुर स्टेशन वाया सगुना मोड़ का किराया अब 30 रुपये ही देना होगा।

किराया तालिका

कारगिल चौक से जंक्शन, आयकर चौराहा – 10 रुपये

कारगिल चौक से सचिवालय, जू – 15 रुपये

कारगिल से गोला रोड – 20 रुपये

कारगिल से सगुना मोड़ – 30 रुपये

कारगिल से दानापुर स्टेशन – 35 रुपये

कारगिल से शिवाला – 45 रुपये

कारगिल से बिहटा – 60 रुपये

कारगिल से बिहटा आइआइटी – 60 रुपये

रूट संख्या 100 के लिए विशेष सेवा

कारगिल चौक से एयरपोर्ट – 60 रुपये

कारगिल चौक से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल 60 रुपये

कारगिल चौक से पटना साहिब 60 रुपये

मंथली पास गांधी मैदान से दानापुर के बीच

सामान्य पास 900 रुपये

महिला 850 रुपये

ट्रांसजेंडर 850 रुपये

छात्र 750 रुपये

छात्रा 700 रुपये

होली डे पास एक दिन के लिए – 50 रुपये

दैनिक पास – 70 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *