Patna: पटना का तारामंडल दो दसक से बिहार के लोगो को अपना स्काई शो दिखते आ रहा है और लोगो को साइंस से भी रूबरू करते आ रहा है लेकिन अब तारामंडल का पूरा स्वरुप बदलने वाला है अब जल्द से 40 करोड़ की लगत से पटना का तारामंडल का स्वरुप पूरी तरह से आपको बदला बदला दिखने वाला है आप इस तारामंडल में दर्सको को अब नए प्रोजेक्ट के जरिये ब्रह्माण्ड का रहस्यमय दुनिया के बारे में जानकारी दी जायेगी।

आपको बता दू की तारामंडल को डिजिटलाइज बनाने के लिए पिछले महीने नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम की टीम ने सर्वे किया था वही सर्वे के बाद पूरी टीम ने प्रपोजल भी दे दिया है जिसके बाद इस तारामंडल से डिजिटलाइज करने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

वही इसे पूरा होने में डेढ़ साल लगने वाले है इस प्रपोजल का अप्रूवल बिहार सरकार से मिलना बाकी है इसमें फिल्मों को बदलने में भी आसानी होगी और इसे कंप्यूटर सिस्टम से चलाया जा सकेगा. डिजिटल तारामंडल में दर्शकों को ब्रह्मांड से जुड़ी नयी जानकारियां देखने को मिलेगी
Source: Patna News