पटना से सोनपुर की दूरी अब आधे घंटे में पूरी की जा सकेगी। न तो जाम का झाम होगा और न पेट्रोल की बर्बादी। आम लोगों के लिए दीघा-सोनपुर सड़क पुल आज से खोला जा रहा है।
इस पुल के चालू होने से उत्तर बिहार से राजधानी की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। गांधी सेतु की जर्जर हालत को देखते हुए इसे बड़ा विकल्प माना जा रहा है। वहीं सेतु पर गाड़ियों का भार कमने से उसे ऑक्सीजन मिल सकेगा।
हालांकि दीघा पुल से फिलहाल छोटे वाहनों की आवाजाही ही संभव हो सकेगी। रविवार को जब पुल का उद्घाटन होगा और गाड़ियां फर्राटा भरेंगी तो महज छह मिनट में दीघा पार करके पहलेजा साइड की दूरी तय की जा सकेगी।
शनिवार को पुल पर ट्रैफिक की स्थिति देखने यातायात अधीक्षक प्राणतोष कुमार दास पहुंचे। दीघा सोनपुर पुल से केवल छोटी गाड़ियों का परिचालन होगा।
बड़े वाहन अभी भी गांधी सेतु से गुजरेंगे।