पटना: बिहार के लोगों के लिये खुशखबरी है। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में 29 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले में अबतक का सबसे बड़ा रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
रोजगार मेला में देश की लगभग एक सौ से अधिक बड़ी बड़ी कंपनियां भाग लेंगी। बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के अन्तर्गत जिन युवाओं ने कुशल युवा का प्रशिक्षण लिया है उन्हें विशेष प्राथमिकता भी मिलेगी।
यह मेला बिहार का सबसे बड़ा मेला है एवं इसमें सभी स्तर के नौकरी का अवसर भी है। मेला का मुख्य उद्देश्य बिहार से बेरोजगारी मिटाना है और इसकी शुरूआत सारण जिले से ही कि जा रही है।