अब पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 उड़ाने, देखिये किन शहरों के लिए शुरू हुई विमान सेवा

खबरें बिहार की

Patna: जय प्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट से अब 16 शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो चुकी है। इनमें अब पटना से अमृतसर, सूरत(वासु), शमसाबाद, अहमदाबाद और गुवाहाटी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हुई है। यहां से फिलहाल प्रतिदिन 5000 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे हैं।

सबसे अधिक यात्री आ जा रहे हैं इसीलिए दिल्ली के लिए 16 जोड़ी फ्लाइट ऑपरेट की जा रही है। वही बेंगलुरु और कोलकाता के लिए सात – सात जोड़ी और मुंबई के लिए 6 जोड़ी फ्लाइट दी गई है। आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर के दूसरे पखवाड़े से यात्रियों की संख्या काफी बढ़ने लगेगी। छोटे शहरों को भी जोड़ने की कोशिश की गई है।

बता दें कि पटना से पहले 46 जोड़ी फ्लाइट ऑपरेट की जा रही थी। जिसकी संख्या बढ़कर 50 जोड़ी हो गई है। सबसे ज्यादा 22 जोड़ी फ्लाइट इंडिगो की है वही स्पाइसजेट की 15 फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से ऑपरेट की जा रही है।

बता दें कि अमृतसर पटना गुवाहाटी फ्लाइट संख्या SG3723 फ्लाइट अमृतसर से सुबह 7:20 में पटना आएगी और 7:50 में गुवाहाटी के लिए निकलेगी। पटना अहमदाबाद फ्लाइट 6E261/256 इंडिगो की फ्लाइट अहमदाबाद से शाम 6:40 में आएगी और 7:10 में वहां के लिए उड़ान भरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *