मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक पुलिसकर्मी ने पिता का चालान काटकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। सूबेदार अखिल सिंह के पिता आरबी सिंह कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील में एसडीओ हैं। वे परिवार से मिलने उमरिया आए थे। यहां गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगी देख पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जब पिता-बेटे ने एक-दूसरे को देखा तो हैरान रह गए। अखिल ने अमले को निर्देश दिया कि किसी के साथ कोई भेदभाव न किया जाए। यह सुनकर पिता ने स्वेच्छा से अपनी गाड़ी में लगी काली फिल्म निकलवा ली और जुर्माने का भुगतान भी किया।
50% विजिबिलिटी जरूरी
सेंट्रल मोटरवाहन नियम-1989 के तहत मानक तय किए हैं। नियम के तहत शीशों पर रंगीन या काली फिल्म लगवानी है तो विजिबिलिटी-दृश्यता 50% से कम नहीं होनी चाहिए। सामने और पीछे वाले शीशों की दृश्यता 70 फीसदी होनी चाहिए। अखिलेश ने भी इसका ध्यान रख पिता की गाड़ी से काली फिल्म उतरवाई।