बिहार में भले ही सूखे की स्थिति हो, लेकिन नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियों में उफान शुरू हो गया है।
हाल यह है कि उत्तर बिहार की लगभग सभी नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी है। गंगा, कोसी, बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, ललबकिया, अधवारा समूह, खिरोई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। कोसी नदी नेपाल के वराह और वीरपुर बराज के निकट जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इनके जलस्तर में सुबह के बाद वृद्धि हो रही थी।
48 घंटे से हो रही बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल के तराई वाले हिस्से में 48 घंटे तक लगातार बारिश होने की संभावना है। ऐसे में नदियों के जलस्तर में और वृद्धि स्वाभाविक है। बिहार सरकार ने नदियों में वृद्धि के बाद इंजीनियरों को अलर्ट कर दिया है।
उनसे तटबंधों की चौकसी बरतने के लिए कहा गया है। खासकर बाढ़ संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है। उन इलाकों में 24 घंटे पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है।