बाबानगरी में श्रावणी मेला 10 जुलाई से शुरू होगा। इसकी तैयारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर सर्किट हाउस में बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक की।
बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगायी गयी। बैठक में श्रम मंत्री राज पलिवार ने देवघर व बासुकीनाथ में श्रावणी मेला में मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया।
मंत्री श्री पलिवार के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने 10 जुलाई से सात अगस्त तक देवघर व बासुकीनाथ में मेला क्षेत्र में मांस व मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।
देवनगरी में देवतुल्य व्यवस्था होनी चाहिए। देवघर झारखंड का आईना है, देश भर के श्रद्धालु बाबाधाम से राज्य की बेहतर छवि लेकर जायें।