श्रीलंका घूमने की चाहत रखने वाले भारतीय पर्यटकों का सफर जल्द और आसान हो सकता है. उन्हें वहां घूमने के लिए वीजा के बिना जाने की अनुमति मिल सकती है. श्रीलंका के पर्यटन मंत्री जॉन अमारतुंगा ने आज कहा कि सरकार भारत और चीन जैसे देशों के पर्यटकों को बिना वीजा प्रवेश देने की अनुमति पर विचार कर रही है.
अमारतुंगा ने बताया कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक कार्यबल का गठन किया है, जिसे कुछ पर्यटन हितैषी देशों के नागरिकों को वीजा के बिना घूमने की इजाजत देने की संभावनाएं तलाशने का काम दिया गया है ताकि देश में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के अलावा यूरोप और मध्य एशिया के कुछ देशों को इसका लाभ मिल सकता है. मंत्री ने कहा कि कार्यबल की सिफारिशों के अनुसार इस तरह की अनुमति अक्तूबर-नवंबर और मार्च-अप्रैल के ऑफ सीजन में दी जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि लिट्टे समुदाय के साथ लगभग एक दशक तक देश के पर्यटन उद्योग को बुरा वक्त देखना पड़ा. लेकिन हाल के वक्त में यह एशिया के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल के तौर पर उभरा है.