दीघा- सोनपुर नवनिर्मित जेपी सेतु पर अब पुलिस की क्विक मोबाइल टीमें गश्त करेंगी। आज रात से पुलिस गश्त प्रारंभ हो जाएगी।
सेतु पर अंधेरे और सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक को संज्ञान में लेते हुए डीआइजी राजेश कुमार ने सिटी एसपी मध्य से सेतु का जायजा लेने को कहा। इसमें कई कमियां उजागर हुईं। डीआइजी ने सेतु पर सुरक्षा के मद्देनजर सारण पुलिस से संपर्क किया।
चौबीस घंटे में तीन शिफ्टों में कुल 16 जवान तैनात किए जाएंगे। एक बाइक पर सवार दो जवान दीघा से सोनपुर गश्त करेंगे और दूसरी तरफ सोनपुर से दीघा की तरफ एक बाइक पर दो जवान मूव करते रहेंगे।
डीआइजी ने दीघा ऑटो स्टैंड से लेकर जेपी सेतु पर रात्रि गश्त के लिए अलग से टीम गठित की है। टीम में पुलिस लाइन से पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल होंगे।
रात में यह टीम दीघा लिंक रोड से सेतु पर जीप से गश्त करेगी। एक गश्ती टीम सेतु पर तैनात रहेगी।
दीघा थाने की पुलिस भी आसपास के इलाके से लेकर लिंक रोड होते हुए पाया संख्या दस तक नजर रखेगी। उधर सोनपुर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी ने जेपी सेतु पर यातायात नियंत्रण को करने के लिए करीब दस स्थानों पर 60 कम्युनिटी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की अनुशंसा की है।