नवादा से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री और गिरिराज सिंह बिहार के पहले ऐसे मंत्री बन गये हैं जिन्होंने अपने वाहन से लाल बत्ती हटा दी है। गिरिराज सिंह बिहार के पहले ऐसे मंत्री बन गये हैं जिन्होंने अपने वाहन से लाल बत्ती हटा दी है।
यह फैसला उन्होंने कैबिनेट के उस फैसले के बाद लिया है जिसमें वीवीआइपी कल्चर को खत्म करने के लिए लाल बत्ती हटाने की गई है। बता दें कि केंद्र की माेदी कैबिनेट ने बुधवार को वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है।
आने वाली 1 मई से अब सिर्फ 5 लोग ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर पाएंगे। अब सिर्फ राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और लोकसभा स्पीकर ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर सकेंगे।