PM मोदी ने कहा- देश में जवानों से बड़ा कोई नहीं, दिया MP, MLA और CM से बड़ा दर्जा

अंतर्राष्‍ट्रीय खबरें

देश में केंद्रीय फोर्स के जवान, एनएसजी और असम राइफल के जवानों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल देने से छूट दी जाएगी। यह छूट पाने के लिए जवानों को बस अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा, जिसके बाद उन्हें यह लाभ मिल सकेगा। यह नोटिफिकेशन केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 1 जून को जारी किया गया है।

गौरतलब है कि देश के सभी राष्ट्रीय मार्गों पर टोल टैक्स लगाया जाता है, ऐसा कई बार देखने को मिला है कि ज्यादा टोल टैक्स के कारण नाकों पर लड़ाई या झगड़ा होता रहता है. लेकिन सरकार द्वारा उठाया गया कदम काफी सराहनीय है.

गौरतलब है कि उत्तरपूर्व से लेकर कश्मीर तक पिछले काफी समय से बॉर्डर पर आतंकवादियों की हलचल काफी बड़ी है। यही कारण है कि भारतीय सेना भी अलर्ट है।

उधर भारत-पाक बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के मद्देनज़र मंगलवार को सीआईएसएफ ने उरी पावर प्लांट को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। अपने इस अलर्ट में उरी स्थित NHPC के दोनों पावर प्लांट शामिल हैं। वहीं भारत सरकार के Uri1 और Uri2 हाइडल पावर प्रोजेक्ट के मद्देनजर भी इस अलर्ट को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *