गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर निर्माण के लिए इसे तोड़ने की हरी झंडी मिल चुकी है। सेतु पर कार-बाइक जैसी छोटी गाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया था।
सिर्फ बस, ट्रक, टेंपो आदि बड़े वाहन चलने थे। हालांकि, परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए बाइक चालकों को आवागमन की अनुमति दे दी है।
बढ़ी परेशानी : गांधी सेतु पर छोटे वाहनों की नो इंट्री और पीपा पुल बंद होने से पटना आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अब सोनपुर पहलेजा-दीघा जेपी सेतु होते हुए छोटी गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा है। नई ट्रैफिक व्यवस्था के लिए हाजीपुर की ओर 350 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
ट्रैफिक डायवर्ट को 14 प्वाइंट : गांधी सेतु पर छोटी गाड़ियों की नो इंट्री, ट्रैफिक कंट्रोल और रूट डायवर्ट करने के लिए वैशाली जिला प्रशासन ने बुधवार को दिनभर मशक्कत की।