लालू के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रवक्ताओं को निर्देश दिया है।
सूत्रों कि माने तो नीतीश कुमार ने अपने प्रवक्ताओं को साफ निर्देश दिया है कि वे लालू प्रकरण पर कोई बयान नहीं देगा और ना ही कोई डिफेंड करेगा। सीएम हाउस से आज सुबह कई प्रवक्ताओं को निर्देश दिया गया है।
आपको बात दें कि मंगलवार को लालू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवालिए लहजे में बयान दिया था। नीतीश कुमार ने सवालिए लहजे में कहा था कि कहां-कहां हो रही है छापेमारी, छापेमारी का मकसद क्या है।