एक बार फिर महागठबंधन में फूट की खबर है। अभी पहला मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि दूसरे मामले ने फूट डाल दी है।
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 29 जून को महागठबंधन के सहयोगी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत कांग्रेस को फिर झटका दिया है।
नीतीश कुमार ने जीएसटी पर बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में शामिल होने का मोदी सरकार का निमंत्रण कबूल कर लिया है।
नीतीश कल (30 जून को) आधी रात में बुलाए गए संसद के विशेत्र सत्र में शामिल होंगे। इससे पहले कांग्रेस ने इस सत्र के बहिष्कार की घोषणा की थी।
हालांकि, पहले से ही यह माना जा रहा था कि नीतीश इस सत्र में शामिल होंगे क्योंकि नीतीश कुमार जीएसटी को लेकर बीजेपी की तरह ही उत्साहित हैं। उन्होंने बिहार में एक जुलाई से इसे लागू करने का एलान कर रखा है।
जी हां GST के मामले पर जहां जेडीयू केन्द्र सरकार के स्टैंड के साथ है वहीं RJD और कांग्रेस इसके खिलाफ हैं । 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो रहा है। कांग्रेस ने तो पहले ही GST के विरोध का एलान कर रखा है अब RJD ने भी विरोध का एलान कर दिया है।