बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कश्मीर भारत का अविभाज्य हिस्सा है। पाकिस्तान के कब्जे वाला हिस्सा (पीओके) भी भारत का है। उस हिस्से को प्राप्त करने के लिए भारत को जो भी उचित लगे करना चाहिए।
भारत व पाकिस्तान से जुड़े इस अंतरराष्ट्रीय मसले पर मुख्यरमंत्री ने यह राय मुख्यकमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन पटना में लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दी।
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कश्मीरी अलगाववादियों को बाहर से सहयोग मिल रहा है तो पीएम मोदी की केंद्र सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई करे।
कश्मीर की हालत को देखते हुए केंद्र सरकार को सभी दलों के लोगों को बातचीत में शामिल कर सही कार्रवाई करनी चाहिए। समस्या का समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री को देश के सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए।