राजगीर (नालंदा) – अभी-अभी राजगीर से एक बड़ी खबर आ रही है। लालू यादव के 12 ठिकानों पर CBI की छापेमारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार इस वक्त राजगीर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। वहीं से वे पल-पल की जानकारी वे मीडिया और अधिकारियों के जरिए ले रहे हैं। इस बीच CM ने मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत DGP को राजगीर आपातकाल तलब किया है।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी जदयू के प्रवक्ताओं को भी राजगीर तलब किया है। इस बीच जेडीयू के पार्टी प्रवक्ताओं ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है। छापेमारी पर कुछ भी कहने से जेडीयू के तमाम प्रवक्ताओं ने सीधा इंकार कर दिया है। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद बदले हालात में नीतीश कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि रेलमंत्री रहते हुए लालू पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा है। साल 2006 में आरआरटीसी के होटलों के टेंडर में बड़े पैमाने की गड़बड़ी का पता चला है और इसी मामले में लालू परिवार के पटना, दिल्ली, गुड़गांव, रांची सहित बारह ठिकानों पर आज सुबह से सीबीआइ की छापेमारी जारी है।
खबर ये है कि मुख्यमंत्री अब कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं इसीलिए सभी अधिकारियों को राजगीर तलब किया है ।