पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक प्रोग्राम के दौरान आरजेडी शासन पर तंज कसा। लालू-राबड़ी शासनकाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कई सवाल खड़े किए। सीएम ने कहा कि पहले लोगों को रात में फैमिली के साथ निकलने में भी डर लगता था लेकिन अब बिहार का माहौल बदल गया है।
सीएम ने कहा कि अब राज्य में कानून- व्यवस्था के हालात संतोषजनक हैं। लोग देर शाम तक घूमने निकलते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र परिसर में बने 32 मीटर ऊंची ‘सभ्यता द्वार’ के लोकार्पण के मौके पर ये बात कही। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस जगह पर आने वाले दिनों में भीड़ प्रबंधन पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
सीएम कई योजनाओं का किया शिलान्यास
बता दें कि सीएम ने केंद्र के ज्ञान भवन में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के स्थापना समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 486.47 करोड़ रुपये की 187 योजनाओं का लोकार्पण और 16.32 करोड़ रुपये की चार योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास भी किया।
Source: etv bharat bihar