यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बिहार में विधानसभा भंग करने के बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए केशव मौर्य को नई चुनौती दे दी है ।
उन्होंने ने कहा कि मैं बिहार विधानसभा भंग करने को तैयार हूं, लेकिन इसके साथ साथ न केवल यूपी की विधानसभा भंग किया जाए, बल्कि दोनों राज्यों से जितने भी बीजेपी और उनके सहयोगी घटक दलों के सांसद पिछले लोकसभा में जीत कर गए थे, वो सब इस्तीफा दें ।
केशव प्रसाद मौर्या ने अपने भाषण में कहा था कि नीतीश जी के पास इतनी हिम्मत है और अपने काम पर उनको अगर भरोसा है तो चुनाव के मैदान में आ जाएं फिर बीजेपी दिखा देगी कि जनता किसके साथ हैं ।
Pages: 1 2