नीतीश के मिशन 2024 को धार देंगे शरद यादव ? तीन साल बाद पटना पहुंचकर सीधे लालू से मिलेंगे

खबरें बिहार की जानकारी

समाजवादी नेता शरद यादव लम्बी बीमारी के बाद तीन साल बाद दो दिवसीय दौरे पर 20 सितंबर को पटना पहुंचेंगे। वे 21 सितंबर को भी पटना में ही प्रवास करेंगे। कार्यालय सचिव राम बहोर साहू के अनुसार पटना प्रवास के दौरान शरद यादव शुभचिंतकों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा शीर्ष नेताओं से भेंट करेंगे।

उधर, शरद यादव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ों’ यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश की आम जनता परेशान है और देश में आसमान छूती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और देश में घट रहीं घटनाओं से आमजन तकलीफ महसूस कर रहा है।

बता दें कि पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गए थे तो वहां शरद यादव से भी मुलाकात की थी। नीतीश से मुलाकात के बाद शरद  यादव ने कहा था कि विपक्ष के नेताओं को एक साथ लाना बेहद ही मुश्किल काम है, लेकिन कोशिश जारी है। शरत यादव ने बताया था कि फिलहाल सबसे जरूरी यह है कि तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों से चर्चा शुरू हो, अगर एक बार सहमति बन जाती है तो चेहरा तो बाद में भी तय हो जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *