पटना: लालू प्रसाद के छोटे लाल तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते बल्कि लपककर उसे विरोधी दल के बीच उछाल देते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबार फिर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए क़रारा वार किया है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा है कि “हम नीतीश चाचा जैसे पलटीमार नहीं हैं”. उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी को चुनौती देते हुए कहा है कि “JDU बताये कि अकेले अपने दम पर कब चुनाव लड़ेगी? नीतीश कुमार अपने चेहरे के बल पर कब चुनावी मैदान में कूदेंगे? कब जेडीयू दूसरे दलों की बैसाखी के सहारे सियासत करेगी? आखिरकार कब जेडीयू हटाएगी अपनी बैसाखी?
तेजस्वी ने अपने इस बयान से नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. दरअसल, नीतीश कुमार ने अबतक गठबंधन के अंतर्गत ही चुनाव लड़े हैं. कभी NDA का हिस्सा रहते तो कभी लालू प्रसाद के साथ महागठबंधन बनाकर. फिलहाल तेजस्वी के इस बयान पर जरूर घमासान मचने की उम्मीद है. जेडीयू प्रवक्ताओं का आखिरकार इंतजार है कि उनकी प्रतिक्रिया कब सामने आती है.
हालांकि ये समझना अधिक मुश्किल नहीं है. जोकीहाट उपचुनाव का चुनाव प्रचार चरम पर है, ऐसे में तेजस्वी के इस बयान को समझा जा सकता है. विदित है कि जोकीहाट उपचुनाव में NDA और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के बीच जबरदस्त मुक़ाबला है.
Source: dbn news