पटना: बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोकीहाट उपचुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना का आरोप लगाया।
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- नीतीश कुमार का एक व्यक्ति को कैश और जेडीयू के पर्चे के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने आगे लिखा- मतदान से एक रात पहले मुर्शीद आलम के भतीजे को पुलिस ने 5 लाख रुपये के साथ पकड़ा मगर नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद उसे छोड़ दिया गया। मुख्यमंत्री जोकीहाट उपचुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, मगर इसके बावजूद भी इन चुनावों में जेडीयू की हार निश्चित है।
Nitish Kumar’s man just caught with a bag full of money wth JDU pamphlets in Jokihat by-election . Last night JDU candidate’s nephew caught with 5 Lacs in midnight but police under Nitish Kumar let him go.
Nitish Ji playing all tricks to influence election still will face defeat
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 28, 2018
जोकीहाट की जंग : ये दिग्गज मैदान में
बता दें कि आरजेडी ने इस बार तस्लीमुद्दीन के छोटे बेटे शाहनवाज को प्रत्याशी बनाया है। जबकि जेडीयू ने मुर्शीद आलम को मैदान में उतारा हैं। वहीं पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने गौसुल आजम को टिकट दिया है।
Source: etv bihar