बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। पटना स्थित एम्स में उनका आज सुबह हेल्थ चेकअप किया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सीएम नीतीश की स्वास्थ्य जांच की। इसके बाद नीतीश ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया।
आज सुबह आठ बजे के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने स्वास्थ्य जांच के लिए पटना एम्स पहुंचे। उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही सीएम की सिक्योरिटी टीम एम्स पहुंची और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा जांच की गई। नीतीश कुमार के अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया है।
बता दें कि पिछले दिनों भी नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी और उनका रूटीन हेल्थ चेकअप दिल्ली स्थित एम्स में हुआ था। पिछले दिनों स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की वजह से नीतीश कुमार एक सप्ताह तक किसी भी समारोह या किसी भी सरकारी कामकाज में हिस्सा नहीं ले सके थे।