
जदयू ने लालू यादव को छोड़ दिया मंझधार में…

लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों और बिहार सरकार के मंत्री, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ भी पटना हाईकोर्ट में पीआइएल दायर है। उन पर आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग में उन्होंने जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें सम्पत्ति का ब्यौरा छिपाया गया है। याचिकाकर्ता ने उनके चुनाव को रद्द करने की मांग उठायी है।
सुशील मोदी ने लालू परिवार पर गलत तरीके से सम्पत्ति अर्जित करने के कई आरोप लगाये हैं। उन्होंने लालू यादव के दोनों पुत्रों को मंत्री पद से हटाने की मांग रखी है। नीतीश कुमार ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है। लेकिन सांसद आरसीपी सिंह के बयान के बाद जदयू के रवैये का अंदाजा मिलने लगा है।
इस मामले में जदयू, लालू परिवार से दूरी बना कर चलता दिख रहा है। अगर पटना हाईकोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप करता है लालू परिवार की परेशानियां बढ़ सकती हैं। तब सरकार को बाध्य हो कर इस मामले में कार्रवाई करनी पड़ेगी।