क्या जदयू ने बेनामी सम्पत्ति के आरोपों के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से किनारा कर लिया है ? जदयू सांसद आरसीपी सिन्हा के बयान से तो कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं।
आरसीपी सिन्हा ने कहा है कि सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर जो आरोप लगाये हैं उसका जवाब देने के लिए जदयू बाध्य नहीं है। अगर बेनामी सम्पत्ति का मामला है तो कार्रवाई होनी चाहिए। राजद से जदयू का गठबंधन है लेकिन सुशील मोदी के आरोपों के मामले में कुछ नहीं कहना है। वैसे जदयू, राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ है।
सांसद आरसीपी सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अत्यंत करीबी नेता हैं। अगर वे ऐसा कहते हैं तो इसका मतलब है कि मसला गंभीर है।