नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की लगातार होती मजबूत स्थिति से चिंतित विपक्षी दलों की एकता की कोशिश अब एक आकार लेती दिख रही है। क्षेत्रीय दलों के दबाव के बाद कांग्रेस की तरफ से खुद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी एकता के लिए पहल तेज की है
सूत्रों के अनुसार, यूपीए को बड़ा आकार देते हुए पूरे स्वरूप में बदलाव का भी एक ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। इस कोशिश में कांग्रेस के अलावा जेडी(यू) चीफ नीतीश कुमार और एनसीपी चीफ शरद पवार की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। दोनों की सोनिया गांधी से अलग-अलग लंबी बातचीत भी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, यूपीए-2 को विस्तार देते हुए कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त विपक्षी दलों की एक समन्वय समिति बनाने की तैयारी भी अंतिम चरण में हैं। सोनिया गांधी इस कमिटी की अध्यक्ष बन सकती हैं जबकि नीतीश कुमार को इसके संयोजक की भूमिका मिल सकती है।