जदयू नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है। संजय झा जो कि जदयू के दिल्ली प्रभारी हैं, ने बताया कि पिछले तीन महीने से जदयू दिल्ली के एमसीडी चुनाव की तैयारी कर रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2019 के चुनाव में जदयू सबसे आगे खड़ा होगा।
जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में जब शराबबंदी पर लिए गए फैसले क खिलाफ कहा गया था की इससे राजस्व और पर्यटकों की संख्या में कमी आयेगी। लेकिन, सामाजिक बदलाव के लिए मुख्यमंत्री का उठाया गया यह कदम सकारात्मक बदलाव लेकर आया है।
प्रधान महासचिव केसी त्यागी का कहना है कि 2019 चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए नगर-निगम में पार्टी की जीत की बहुत अहमियत है। यह बिहारियों की ताकत के प्रदर्शन का मौका है और अब नीतीश कुमार की जरूरत पूरे देश को है।