नालंदा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बिहार शरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा पर लगने वाले सात दिवसीय लंगोट मेला का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया| इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ाकर जिलावासियों और बिहारवासियों के सुखमय जीवन की कामना की|
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, मंत्री श्रवण कुमार, विधायक डॉक्टर सुनील कुमार के अलावा अखाड़ा न्यास परिषद के सदस्य मौजूद थे। सांप्रदायिक सौहार्द का सन्देश देने वाले बाबा मणिराम 1288 में अयोध्या से बिहारशरीफ आये थे। इसी स्थल पर रहकर लोगों को एकता और भाईचारे का सन्देश दिया था।
बाबा इसी स्थल पर लोगों को मल्लयुद्ध की शिक्षा भी देते थे। बाबा मणिराम और सूफी संत बाबा मखदूम साहब समकालीन माने जाते हैं। दोनों दीन-दुखियों की मदद करते थे। परंपरागत तरीके से यहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सात दिनों तक लंगोट मेले का आयोजन किया जाता है।