IPL में प्रार्थना करती दिखीं नीता अंबानी की मां, फैन्स ने दिया जीत का क्रेडिट

Other Sports

पटना: IPL 2018 के 34वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में मुंबई को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला था। विनिंग टीम ने 19 ओवरों में 176/4 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के दौरान 19वें ओवर में जब मुंबई की टीम जीत के काफी करीब थी, उस वक्त टीवी स्क्रीन पर एक बुजुर्ग महिला को दिखाया गया, जो आँखें बंद किए मुंबई की जीत की प्रार्थना कर रही थी। मैच के बाद फैन्स ने मुंबई की जीत का क्रेडिट उसी महिला को दिया।

नीता अंबानी की हैं मां…

– स्क्रीन पर दिखाई दी वो बुजुर्ग महिला कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियन्स की ओनर नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल हैं। जो MI के लिए दुआएं कर रही थीं।

– पिछले साल IPL फाइनल में भी वे हाथ जोड़कर टीम के लिए प्रार्थना करती दिखीं थीं। जिसके बाद फैन्स ने उनकी दुआओं को ही मुंबई के चैम्पियन बनने का क्रेडिट दिया था।

– शुक्रवार को इंदौर में हुए मैच में भी नीता अंबानी अपनी मां को लेकर मैच देखने पहुंची थीं। टूर्नामेंट में आगे बने रहने के लिए मुंबई का ये मैच जीतना बेहद जरूरी था।

– इस मैच में जब मुंबई की टीम हार-जीत के बीच फंसी हुई थी, तो नीता अंबानी की मां प्रार्थना करती दिखीं। जिसके बाद मुंबई ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया। इसलिए ही फैन्स ने उन्हें जीत का क्रेडिट देते हुए कमेंट्स किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *