भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की दो फिल्म ‘निरहुआ चलल ससुराल-3’ और ‘निरहुआ चलल अमेरिका’ का मुहूर्त मुंबई में किया गया।
निरहुआ की लाइफ स्ट्रगल वाली रही है। बताया जाता है कि कभी उनके घर में एक साइकिल तक नहीं थी। अब भोजपुरी के स्टार बन जाने के बाद वे एक फिल्म के 40 से 50 लाख रुपए बतौर फीस लेते हैं।
एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पिता की मंथली इनकम महज 3500 रुपए होती थी और इसी में सात लोगों का परिवार चलता था। दिनेश गाजीपुर के टंडवा गांव के रहने वाले हैं। जब वे छोटे थे तब उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी।
पैसे कमाने उनके पिता अपने दोनों बेटों को लेकर कोलकाता चले गए।इस दौरान उन्होंने पत्नी और तीन बेटियों को गांव में ही छोड़ दिया था। कोलकाता में वे एक झोपड़पट्टी में अपने दोनों बेटों के साथ रहे। इस दौरान वे मजदूरी कर 3500 रुपए कमाते थे। यहीं से दिनेश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई की।
बताया जाता है कि 1997 में कुमार यादव अपने गांव लौट आए। इसके बाद दिनेश ने गाजीपुर के मलिकपुरा कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर कोई अच्छी-सी नौकरी करे, लेकिन दिनेश को कुछ और ही पसंद था।