कोरोना के देख बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल किए गए बंद, दुकान और शादी को लेकर भी बड़ा फैसला

खबरें बिहार की

Patna: बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 893 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य के लिए बड़ी चिंता पटना ने बढ़ा दी है। एक दिन में यहां से 432 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में सरकार ने भी पाबंदियां लागू कर दी हैं। बिहार में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा और जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने का समय रात आठ बजे तक कर दिया गया है। सिनेमा हाल, जिम पार्क बंद कर दिए गए हैं। रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का आदेश दिया गया है। वहीं शादी में 50 और श्राद्धकर्म में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। किसी भी आयोजन के लिए अनुमति लेनी होगी।

1.आवश्यक सेवाओं को छोड़कर रात 8 बजे तक ही खुलेगी दुकानें

2.अंतिम संस्कार में 20 व्यक्तियों की अनुमति

3.शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे

3.मंदिरों में सिर्फ पुजारी ही पूजा करेंगे

4.सिनेमा हॉल, जिम पार्क क्लब सभी रहेंगे बंद

5.8वीं तक सभी क्लास ऑनलाइन चलेगी

6.9वीं से 12वीं तक की क्लास 50 फीसदी उपस्थिति के साथ

7.रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

8.रेस्टोरेंट, ढाबे 50 फीसदी के साथ खुलेंगे

9.शादी-विवाह में अधिकतम 50 लोगों की रहेगी अनुमति

10.सरकारी और गैर सरकार कार्यालय में आधी उपस्थिति के साथ खुलेंगे, बाहरी व्यक्तियों को कार्यालय में अनुमति नहीं रहेगी.

11.स्टेडियम, स्वीमिंग पुल खुद ब खुद बंद रहेंगे

12.सार्वजनिक कार्यक्रमों में 50 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *