छठ पर्व का महत्व इतना अधिक है कि इस पर्व में हर धर्म, जाति, वर्ग और अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के लोग भी इस खास आयोजन का हिस्सा बनते हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर सोमवार को छठ पूजा के नहाय खाय के दिन देखने को मिली जब पटना के गोलघर पार्क रोड स्थित अखंडवासिनी मंदिर की ओर से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा था. इस दौरान मंत्री डॉ अशोक चौधरी, जेडीयू एमएलसी संजय सिंह, जेडीयू नेता छोटू सिंह, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, राजेश राठौड़ समेत अन्य लोग छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री सूप, कद्दू, नारियल, गागर, साड़ी आदि का वितरण कर रहे थे
मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी ने बताया कि पिछले 27 सालों से भी ज्यादा समय से मंदिर और यहां के भक्तों के द्वारा छठ व्रतियों के बीच छठ पूजा की सामग्री बांटी जा रही है. नहाय के दिन हमलोग इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं और खास तौर पर नहाय-खाय के दिन कद्दू का भी वितरण किया जाता है.
विशाल तिवारी का कहना है कि इस आयोजन में हर साल विभिन्न पार्टी के राजनीतिक गलियारे से जुड़े नेता, व्यापारी, नौकरीपेशा, विद्यार्थी, समेत अन्य श्रद्धालु एक साथ जुटते हैं और व्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटते हैं. इस पर्व की खासियत यही है कि इसमें लोग एक-दूसरे के बीच की दूरियों को दरकिनार कर छठ व्रतियों के सहयोग में लग जाते हैं.
विशाल तिवारी ने बताया कि शुरुआत में कम लोगों के बीच ही पूजन सामग्री वितरित होती थी, लेकिन धीरे-धीरे भक्तों का सहयोग बढ़ता गया और अब मंदिर और यहां के भक्त मिलकर सैंकड़ों लोगों के बीच पूजा की सामग्री बांटते हैं. इस बार भी 500 से अधिक लोगों के बीच पूजन सामग्री बांटी गयी.\
लोकआस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुस्थान का आज नहाय खाय के साथ आगाज हो गया है. नहाय खाय के दिन छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु दाल, चावल और कद्दू का प्रसाद ग्रहण करते हैं. शनिवार को खरना होगा, इस दिन खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण किया जाता है. जबकि रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि सोमवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा.