देश में इसी साल राष्ट्रपति का चुनाव है। हर कोई जानना चाहता है कि प्रणब मुखर्जी के बाद भारत का नया राष्ट्रपति कौन होगा। कई नाम रेस में हैं, जैसे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज इत्यादि। बता दें इस बार राष्ट्रपति चुनने में पीएम मोदी, बीजेपी और संघ की ही चलेगी। सूत्र संकेत दे रहे हैं कि पीएम मोदी कोई ऐसा बड़ा दाव खेल सकते हैं जो सभी को हैरान कर दे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र और तमिल नाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव देश के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। राव अपने परिवार में बीजेपी के साथ जुड़ने वाले अकेले व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एबीवीपी कार्यकर्ता के तौर पर की थी। इसके बाद वह जनसंघ के नेता बने और बाद में विधायक चुने जाने के साथ ही लोकसभा सांसद भी बने। वह दबदबा रखने वाले वेलम्मा समुदाय से आते हैं।