रेलमंत्री ने बिहार को आज नई दिल्ली से रिमोट से ही कई रेल योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास और उद्धाटन किया। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें छपरा आकर रेल योजना का उद्घाटन करना था। लेकिन, आज छपरा को छोड़कर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दूसरी रेल योजनाओं का उद्घाटन किया।
सोमवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हाजीपुर-बछवाड़ा, समस्तीपुर दरभंगा रेल लाइन के दोहरीकरण के साथ ही कई रेल योजनाओं को हरी झंडी दिखाई।