बिहार के तीन जिलों सहरसा, सुपौल और पूर्णिया में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही बक्सर और पश्चिमी चंपारण में नए पॉलीटेक्निक कॉलेज की भी स्थापना होगी।
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा सौंपे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नए इंजीनियरिंग कॉलेजों में चार ट्रेड पर नामांकन हो सकेगा। एआइसीटीइ ने प्रत्येक ट्रेड के लिए 60-60 सीटें निर्धारित की हैं।