छठ पर्व को लेकर प्रदेश से घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में गाड़ी संख्या 02570 न्यू दिल्ली से दरभंगा के लिए आ रहे स्पेशल ट्रेन में इटावा के समीप स्पेशल ट्रेन की बोगी में आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है. ऐसे में ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगो के परिजन को भी कई तरह के चिंता सताने लगती है. परंतु ऐसे में रेलवे विभाग भी अलर्ट हो कर समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर और दरभंगा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिसपर फोन कर अपने परिजन की जानकारी लें सकते हैं.
बताया जाता है कि हेल्पलाइन नंबर जारी कर इसलिए किया गया है. क्योंकि ट्रेन में जिस समय आग लगी की घटना हुई, उसे दौरान काफी संख्या में यात्री से नहीं सवार थे. परंतु कोई भी यात्री के साथ किसी भी तरह की घटना नहीं हुई है. ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्री बिल्कुल सुरक्षित हैं. हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर और दरभंगा के लोग इन नंबरों पर फोन कर अपने परिवार के लोगों और रिश्तेदारों के बारे में जानने के लिए लॉग इन नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस संबंध में समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या गाड़ी 02570 न्यू दिल्ली दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस में इटावा के पास आग लगने की प्रारंभिक सूचना मिली है. जिसको देखते हुए समस्त मंडल ने निम्नलिखित हेल्प लाइन नंबर जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर समस्तीपुर के लिए-8102918840, दरभंगा के लिए-8102918508 जारी किया गया है. जिस पर कोई भी व्यक्ति कॉल करके अपने परिवार व रिश्तेदारों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. वही, डीआरएम ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, परंतु समय रहते सभी पर नियंत्रण पा लिया गया है.