अब मेट्रो के लिए नया बिल लाने की तैयारी केन्द्र कर रहा है। इस अधिनियम के तहत देश भर में मेट्रो ’ बिल संचालित किए जाएंगे।
इसके अमल में आने के बाद ही नए प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी। बता दें कि पटना में पहले चरण में जिन दो रूटों पर मेट्रो रेल चलाना है, उन रास्तों पर वाहनों के दबाव के अध्ययन का काम पूरा हो गया है।
इसकी जिम्मेदारी राइट्स को दी गई थी। उसने अपनी अंतरिम रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दी है। कुल 65 पेज की इस रिपोर्ट का विभाग अध्ययन कर रहा है।
एक हफ्ते बाद इसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी। इसके बाद इसकी प्रतियां केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय, नीति आयोग आदि को भेजी जाएगी। यदि केन्द्र को हर दृष्टिकोण से सही लगा तो वह इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दे सकता है।