ससुराल में आंचल फैलाकर बेटे अयांश के लिए मदद माँगी नेहा सिंह, बोलीं- इसे सूना मत होने देना

खबरें बिहार की

Patna: 11 महीने के अयांश को एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत भर में भी नहीं है. अयांश के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. बच्चे के इलाज के लिए अमेरीका से इंजेक्शन मंगाया जाना है. इंजेक्शन की कीमत ज्यादा होने से अयांश की मां नेहा सिंह भावुक होकर लोगों से मदद के लिए अपील कर रही हैं. वहीं, मदद की उम्मीद से वे अपने ससुराल पहुंची हैं.

अयांश स्‍पाइनल मस्‍कुलर एट्रोफी (Spinal Muscular Atrophy) नामक दुलर्भ बीमारी से जूझ रहा है. 11 महीने के अयांश की जान बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की दरकार है. ऐसे में अयांश की मां नेहा सिंह अपने बीमार बच्चे को लेकर डेहरी ऑन सोन स्थित पटनवा गांव अपने ससुराल पहुंची हैं. जहां बहू और मासूम अयांश को देखने लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

ससुराल पहुंची नेहा ने भावुक होकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अयांश को लेकर चलाए जा रहे मुहिम की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जिससे वे एक बार फिर से फंडिंग की शुरुआत कर रही हैं. सबसे पहले इस गांव से ही उनके बीमार बच्चे की मदद के लिए फंडिंग की शुरुआत हुई थी. नेहा ने कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों से अपने बीमार बच्चे की मदद के लिए आंचल फैलाकर मदद मांग रही हैं. जिससे उनके बच्चे को 16 करोड़ का इंजेक्शन लग सके.

नेहा ने बताया कि फंडिंग में तकरीबन 8 करोड़ की राशि जमा हो चुकी है. बच्चे की खातिर वह शेष राशि जुटाने के लिए मदद की अपील कर रही हैं. जिससे बीमार बच्चे की जान बचाई जा सके. अयांश ही उनके लिए सबकुछ है. वह उसे खोना नहीं चाहती हैं.

मैं हाथ जोड़कर अपील कर रही हूं कि यहां के लोगों ने मेरी बहुत मदद की है. मैं सभी लोगों से अपील कर रही हूं कि मेरा आंचल सुना न हो. मैं पहले एक बच्चे को खो चुकी हूं. अब मैं अयांश को नहीं खोना चाहती. यदि मैं इसे खो दूंगी, तो मैं नहीं रह पाऊंगी. अयांश के पास बहुत कम समय बचा हुआ है. प्लीज अयांश के खातिर मदद के लिए आगे आइये. –नेहा सिंह, अयांश की मां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *