बॉलीवुड की फेमस सिंगर और ‘इंडियन आइडल 11’ की जज नेहा कक्कड़ इन दिनों शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। नेहा 14 फरवरी को आदित्य नारायण संग शादी करने जा रही हैं। हाल ही में नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके साथ आदित्य और नेहा नजर आ रहे थे। वहीं अब दोनों की शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा ‘लाल चूड़ा’ पहने नजर आ रही है।

नेहा ने आदित्य संग शादी की खबरों के बीच एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह ‘लाल चूड़ा’ पहने नजर आ रही हैं। ये वीडियो उन्होंने अपने गाने ‘याद पिया की आने लगी’ गाने पर लिपसिंक करते हुए बनाया है। ऐसा लग रहा है कि उन्हें आदित्य नारायण की याद आ रही है। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उनके कई फैन पेज ने इसे शेयर भी किया है।

इस वीडियो को नेहा ने कार में बैठकर बनया है। इस दौरान वह खुले बालों में दिख रही हैं। वहीं गाना एफएम रेडियो पर चल रहा था जिसके दौरान उन्हें लिपसिंक किया है। वडियों में ब्लैक कलर की टीशर्ट में नजर आ रही हैं। इस वीडियो के अलावा नेहा की कई तस्वीरे भी है जिसमें वह चूड़ा पहने दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह सलून में नजर आ रही हैं।

इससे पहले भी नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने दोनों की शादी के लिए खास तैयारियां की थीं जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और फैन्स को इसके बारे में जानकारी दी थी। नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का गाना ‘गोवा बीच’, 10 फरवरी को रिलीज होने वाला है जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आने वाले हैं।
Sources:-Dainik Jagran