नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET – UG) का परिणाम ऑनलाइन मोड में घोषित कर दिया है।
NEET UG की टॉपर्स सूची के अनुसार, राजस्थान की तनिष्का ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है और परीक्षा में टॉप किया है। आशीष बत्रा ने AIR 2 और हृषिकेश नागभूषण गंगुले ने AIR-3 रैंक हासिल किया है|
इस साल, NEET UG के लिए कुल 1872343 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 1764571 उपस्थित हुए और 993069 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए ।
उम्मीदवार अपना नीट परिणाम नीट.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में देख सकते हैं। वे आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना NEET UG परिणाम 2022 डाउनलोड कर सकते हैं|
तनिष्का कौन है?
तनिष्का एलन करियर इंस्टीट्यूट की छात्रा हैं, जिन्होंने नीट यूजी में ऑल इंडिया Rank-1 हासिल की है। तनिष्का मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और दो साल तक कोटा में रहीं और नीट की तैयारी की और 720 में से 715 अंक हासिल किए।