राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में पंजाब के नवदीप सिंह ने 697 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप किया है। दूसरे और तीसरी रैंक पर मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता (695 मार्क्स) मनीष मूलचंदानी (695) रहे हैं।
वहीं, बिहार का टॉपर किशनगंज का हर्ष अग्रवाल बना। उसे देशभर में 16वां रैंक आया है। हर्ष का चयन एम्स में भी हो चुका है। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा में 10.90 लाख छात्र शामिल हुए थे।
इनमें से 6 लाख 11 हजार 539 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट क्वालिफाई हुए हैं। पिछले साल 409477 लाख स्टूडेंट ने क्वालिफाई किया था।