नीट का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, बिहार में 1150 एमबीबीएस की सीटें, जानें कितनी रह सकती है कटऑफ

खबरें बिहार की जानकारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी का रिजल्ट बुधवार को जारी किया जा सकता है। एनटीए ने नीट रिजल्ट सात सितंबर को जारी करने की घोषणा की है। वहीं एनटीए की ओर से पहले ही आंसर की जारी कर दिया था। सरकारी कॉलेजों में नामांकन के लिए पिछले साल का कटऑफ 599 के आसपास गया था। इसबार 590 से 595 के आसपास होने की उम्मीद है।

बिहार से मेडिकल की परीक्षा में 85726 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं देशभर से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या साढ़े 17 लाख के आसपास है। बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1150 सीटें हैं। नीट परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग का सिलसिला शुरू होगा। जो उम्मीदवार क्वालिफाइंग परसेंटाइल कटऑफ से

 

अधिक अंक लाएंगे, वह काउंसलिंग की दौड़ में हिस्सा लेंगे। रिजल्ट आज आएगा या नहीं कितने बजे आएगा, इअशकी पुष्टि नहीं की गई है। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी हो चुकी है। छात्रों की ओर से ऑब्जेक्शन दर्ज करा दिए गए हैं। अब रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *