बंद के दौरान NDA के नेताओं ने राजद समर्थकों को बनाया निशाना, रोड़ेबाजी और फायरिंग

खबरें बिहार की

पटना: पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के भारत बंद के दौरान एनडीए नेताओं ने राजद कार्यकर्ताओं को जमकर अपना निशाना बनाया। राजधानी पटना सहित कई स्थानों से हिंसक झड़प की खबरें सामने आ रही है। ताजा अपडेट के अनुसार वैशाली में भारत बंद के दौरान सोनपुर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया है। एनडीए और राजद कार्यकर्ताओ में झड़प की खबर है। झड़प के दौरान जमकर रोड़ेबाजी हुई है। सोनपुर के गोलाबाजार के गौतम चौक पर फायरिंग और हंगामा हो रहा है।

बंद के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता, स्थिति तनावपूर्ण, जमकर मारपीट, चली लाठी  : पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में बंद का असर देखा जा रहा है। कहीं पर ट्रेन को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तो कहीं पर सड‍़क मार्ग को बाधित कर दिया गया है। ताजा अपडेट के अनुसार कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प होने की बात सामने आ रही है।

जानकारी अनुसार औरंगाबाद में कांग्रेस विधायक और भाजपा समर्थकों में भिड़ंत हो गयी। औरंगाबाद विधायक आंनद शंकर और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष बाईपास के समीप आपस मे भीड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठियां भांजी गयी। दरअसल भाजपा समर्थक बंदी का विरोध कर रहे थे। सूचना पर भारी संख्या में और कांग्रेस व राजद सकमर्थक के साथ वाम दल के लोग वहां पहुचे ओर मारपीट शुरू हो गयी। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह से समझ बुझा कर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कराया। इस दौरान बैंड समर्थक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामाबन्ध, रामजी प्रसाद, न्यू एरिया का ठेला फेंक दिया। इसके बाद बंद समर्थकों ने बस रोक दी।पुलिस ने किया बीचबचाव किया।

बंद के दौरान सड़कों पर सन्नाटा, लोग खेलते नजर आए क्रिकेट और फुटबॉल : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आहूत भारत बंद का असर राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में दिख रहा है। कहीं पर वाहनों की लंबी कतार नजर आ रही तो कहीं पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया में कुछ फोटो वायरल हो रही है। इसमे दिखाया गया है कि कैसे खाली सड़क पर लोग क्रिकेट ओर फुटबाल खेल रहे हैं। ताजा अपडेट के अनुसार पटना के वीरचंद्र पटेल पथ पर राजद कार्यकर्ता जहां फुटबाल खेलते नजर आए वहीं छपरा में युवकों को क्रिकेट खेलते देखा गया।

Source: Live Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *