नवादा के लोगों को भी मिलेगा पेयजल के रूप में गंगाजल, जानिए कब तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य

खबरें बिहार की जानकारी

नवादा शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है। इस वर्ष अक्टूबर तक नवादा शहर को भी पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति होने लगेगी।आपको जानकर खुशी होगी कि जल-जीवन-हरियाली के तहत नवादा शहर को पेयजल के लिए गंगाजल आपूर्ति योजना का अब तक करीब 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

किन शहरों में प्रति वर्ष आते हैं लाखों पर्यटक

मंत्रिमंडल सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, गया, बोध गया, राजगीर जैसे शहरों का पर्यटन क्षेत्र में विशेष महत्व है। यहां प्रति वर्ष लाखों सैलानी अपने इष्ट के दर्शन करने और इन शहरों की सुंदरता देखने के लिए आते हैं।

बड़ी समस्या यह थी कि इन क्षेत्रों के जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही थी, जिसे देखते हुए जल-जीवन-हरियाली के तहत गंगाजल को पेयजल के रूप में आपूर्ति करने की योजना स्वीकृत की गई थी

योजना में चार शहर शामिल

2019 में योजना की लागत करीब 2836 करोड़ रुपये थी। योजना में चार शहरों को शामिल किया गया था। ये शहर थे गया, बोध गया, राजगीर और नवादा। बीते चार वर्ष से योजना का कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार, अब तक गया, बोध गया और राजगीर में पेयजल के रूप में गंगाजल की आपूर्ति शुरू की जा चुकी है। नवादा में कार्य अभी जारी है। चार वर्ष में तकनीकी कारणों से योजना की लागत भी बढ़ी है और यह 4,515 करोड़ रुपये की हो गई है।

योजना की पुनरीक्षित राशि स्वीकृत की जा चुकी है। मंत्रिमंडल सूत्रों के अनुसार, नवादा शहर में जलापूर्ति के लिए योजना से जुड़े निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और करीब 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। संभावना है इस वर्ष अक्टूबर से इस शहर को भी गंगा जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *