नवमी और दशमी मेला के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा 24 घंटे जारी रहेगी। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एम्स पटना, एनएमसीएच समेत गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल व अन्य शहरी पीएचसी अस्पताल 24 घंटे काम करेंगे।
आपात स्थिति से निपटने के लिए इन अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सिंग सहायक की तैनाती कर दी गई है। सिविल सर्जन डॉ विभा कुमार सिंह ने बताया कि सभी अस्पतालों को आपात स्थिति के लिए सूचित कर दिया गया है। चौबीसों घंटे डॉक्टरों की तैनाती के निर्देश जारी कर दिए गए। यही नहीं जिले की एंबुलेंस सेवाओं को भी सचेत किया गया है
पीएमसीएच के अस्पताल अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर और प्राचार्य डॉ बीपी चौधरी ने बताया कि मेडिकल और सर्जिकल इमरजेंसी में नियमित डॉक्टरों के अलावा कुछ अतिरिक्त डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं, आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि ट्रामा और मेडिकल इमरजेंसी को भी सचेत रहने को कहा गया है।
किसी भी आपात स्थिति में जिला कंट्रोल रूम के अलावा इन अस्पतालों के नंबर पर भी कॉल किया जा सकता है।
– पीएमसीएच कंट्रोल रूम- 0612- 2300080
– पीएमसीएच मेडिकल इमरजेंसी- 0612- 2300177
– पीएमसीएच पूछताछ- 0612 2302266
– राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक- 9470003586
– राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक- 9470003595- गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी- 9470003584
– आइजीआइएमएस- 0612-2287225, 2287152
– आइजीआइसी- 0612-2300845, 2371470