नशा मुक्ति केंद्र में बने दोस्त, बाहर निकल युवकों ने मचाई आफत; गर्लफ्रेंड पर उड़ाते थे पैसा

खबरें बिहार की जानकारी

 मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला में बुजुर्ग महिला आशा साहू के कान का झुमका छीनने के दौरान पकड़ा गया नीतेश और राहुल मादक पदार्थ के आदी और धंधेबाज निकले। दोनों मिलकर शहर में छिनतई भी करते थे। पुलिस ने दोनों के पास से 81 पुड़िया मादक पदार्थ और चोरी की बाइक जब्त की है।

काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा दीपक कुमार दुबे ने नगर थाने के बालूघाट के नीतेश कुमार और आरा के राहुल सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों को जेल भेजा गया है।

पटना के नशा मुक्ति केंद्र में दोनों की हुई थी दोस्ती

पूछताछ में नीतेश ने बताया कि पटना के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती के दौरान आरा के राहुल सिंह से मुलाकात हुई थी। वहीं पर दोनों में दोस्ती हो गई। मादक पदार्थ का धंधा और लूटपाट करने के लिए उसने राहुल को एक सप्ताह पहले आरा से बुलाया था। यहां उसे चंद्रलोक चौक के पास एक होटल में ठहराया था।

चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदल कर दोनों एकसाथ मादक पदार्थ बेचने और लूटपाट करने निकले थे। इसी दौरान आमगोला में एक महिला के कान का झुमका छीन लिया। इस दौरान महिला सड़क पर गिर गईं। आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे लूटपाट के पैसे

दोनों ने बताया कि लूटे गए गहने शहर के एक आभूषण व्यवसायी की दुकान में जाकर बेचते थे। दोनाें की एक-एक गर्लफ्रेंड है। लूट के गहने बेचकर उस पर खर्च करते थे। थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने बताया कि राहुल इससे पहले पटना के बिहटा थाने में एक लूटकांड में जेल जा चुका है। वहीं, नीतेश शराब के धंधे में नगर थाने से जेल भेजा गया था। राहुल के पास से 43 और नीतेश के पास से 38 पुड़िया मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *