प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में मंगलवार को नीदरलैंड पहुंचे। भारतीय समय के अनुसार मंगलवार रात पीएम मोदी ने नीदरलैंड में रह रहे भारतीयों से द हेग में मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने करीब तीन हजार भारतीयों को संबोधित के सामने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की। उन्हों ने लोगों से पूछा- का हाल बा? पीएम ने कहा कि नीदरलैंड में भारतीयों का जलवा है।
इस दौरान पीएम मोदी ने नीदरलैंड में रह रहे भारतीयों से अपील करते हुए कहा कि क्या आप मुझसे जुड़ना चाहते हो? अगर आप आप चाहते हो कि मैं आपकी जेब में रहूं, तो आप नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड कर लो। मैं हमेशा आपके करीब रहूंगा।
भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश के विकास के लिए काम कर रही है, लेकिन देश को आगे बढ़ाना ही काफी नहीं है, इसे आधुनिक भी बनाना है।