बिहार के सीवान से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो कुदरत के करिश्मे से कम नहीं है. यहां नंदनी नामक गाय पिछले 12 वर्षों से बिना गर्भ धारण किए लगातार दूध दे रही है. पशु वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के लिए भले ही गाय का इस तरह दूध देना चुनौती बन रहा हो, लेकिन इस ‘कामधेनु’ रूपी गाय को पाकर पशुपालक परिवार बेहद खुश है. वहीं लोग इसे चमत्कार भी मान रहे हैं. लोग नंदनी को देखने जाते हैं, वे कौतूहल बनी नजरों से देखते रह जाते हैं. नंदनी के शरीर की बनावट भी अद्भूत है.
12 वर्षों से बिना गर्भधारण किए दूध दे रही नंदनी
सतयुग से लेकर त्रेतायुग तक में कामधेनु की कहानी तो आपने जरूर सुनी होगी. ऐसी ही एक कहानी सीवान जिला के चिताखाल गांव से भी सामने आई है. यहां संतोष शर्मा के घर कामधेनु गाय नंदनी है. जो पिछले 12 वर्षों से बिना गर्भधारण किए हीं लगातार दो टाइम दूध दे रही है. पशुपालक सुबह और शाम की बेला में दूध निकालते हैं. इस गाय की 80000 कीमत भी लग चुकी है.
नंदनी प्रति दिन देती है 6 से 7 लीटर दूध
पशुपालक संतोष शर्मा ने बताया कि नंदनी घर की पाली हुई गाय है. इसकी उम्र अभी 15 साल है और 12 सालों से दूध दे रही है. शुरुआती दौर में नंदनी एक बाद गर्भधारण किया था. उस समय नंदनी एक दिन में 18 से 20 लीटर दूध देती थी. हालांकि अभी एक दिन में मात्र 6 से 7 लीटर दूध देती है.
30 बार से अधिक बार गर्भधारण कराने का प्रयास किया गया, लेकिन गर्भधारण हुआ नहीं. 12 वर्षो से बिना गर्भ धारण किए दूध दे रही है. इसका नस्ल जर्सी है.