पुलिस सूत्रों की मानें तो विशेष जांच टीम को नैंसी हत्याकांड मामले में उसके रिश्ते के भाई राघवेंद्र पर शक गहराया है। बताया जा रहा है कि राघवेंद्र ही एक ऐसा शख्स था, जो शादी की रस्म और खान-पान में शामिल नहीं हुआ था। यह भी कहा जा रहा है कि राघवेंद्र ने नैंसी को आखिरी बार आम के पेड़ पर देखा था और उसी ने लालू झा और पवन झा को इस केस के साथ जोड़ा था।
उसने पुलिस को लालू और पवन के नैंसी के साथ देखने की बात बताई थी। अब जल्द ही नैंसी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने वाली है ।